फाजिल्का 11 फरवरी : आम आदमी पार्टी को छोड़ कर कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए समरबीर सिंह सिद्धू ने आज फाजिल्का से कांग्रेस उम्मीदवार तथा विधायक दविन्द्र सिंह घुबाया के लिये फाजिल्का के कई गांवों में जनसभाएं की तथा डोर-टू-डोर जा कर जनसंपर्क भी किया। इस दौरान उनके सबसे अधिक निशाने पर आम आदमी पार्टी ही रही। समरबीर सिंह सिद्धू ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने सिर्फ उनके साथ ही नहीं बल्कि पूरे पंजाब के साथ धोखा किया है। अकेले फाजिल्का में ही नहीं बल्कि पूरे राज्य में टिकटों को बेचा है और पैसा इकट्ठा किया है। यह पार्टी दिखती कुछ और है तथा असलीयत कुछ और है। आम आदमी पार्टी के पास पंजाब के लिए कोई अलग से विजन नहीं है।समरबीर सिंह ने कहा कि केजरीवाल ने पंजाब के लिए नई वाहन पॉलसी लाने का एलान किया है, जिसमें पुराने वाहन बंद दिए जाएंगे। यानी अब गरीबों को अपने पुराने वाहन बेच कर नए खरीदने होंगे, भले ही वाहन की हालक अच्छी हो तथा लोगों की वाहन खरीदने की स्थिति हो या न हो। समरबीर सिंह सिद्धू ने कहा कि पंजाब के भले के लिए आप को सरकार से दूर रखना अति जरूरी है। इस मौके पर कुलदीप ङ्क्षसह औलख, टोन सुथार, सतनाम सिंह सरपंच, गुलाबी कम्बोज सरपंच, छिन्दा सरपंच, डॉ. सुधीर, सुखा वाइस चेयरमैन ब्लाक समिति, जजिन्द्र सिंह, रमेश सिंह, मैंबर हरदीप, गुरबिन्द्र सिंह बराड़ सरकार, रणजीत सिंह रामपुरा सहित अन्य मौजूद रहे।