10 फरवरी से शुरू होकर 12 फरवरी तक चलेगा ऐतिहासिक मेलामेले में वितरित होगा अटूट लंगर, बाहर से आए श्रद्धालुओं के लिये ठहरने की विशेष व्यवस्था
फाजिल्का, 7 फरवरी: फाजिल्का अबोहर रोड पर स्थित गांव बनवाला हनवंता में बाबा रामदेव जी के मंदिर में 10 फरवरी से शुरू होने जा रहे तीन दिवसीय विशाल व ऐतिहासिक धाॢमक मेले की तैयारियां जोरों पर की जा रही हैं। यह मेला 10 फरवरी से शुरू होकर 12 फरवरी तक चलेगा। इस संबंधी जानकारी देते हुए मंदिर प्रबंधक कमेटी के प्रधान बनवारी लाल व महासचिव अमरजीत ने बताया कि तीन दिवसीय मेले की मंदिर कमेटी के समूह पदधिकारियों व सदस्यों व श्रद्धालुओं द्वारा सभी तैयारियां पूर्ण की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि मेले के दौरान मंदिर खूबसूरत छटा बिखरेगा और श्रद्धालुओं को मंदिर नए रंग व रूप में देखने को मिलेगा। मंदिर में खुदाई के दौरान मिली पावन ऐतिहासिक बावड़ी भी श्रद्धालुओं के लिये आस्था का केन्द्र रहेगी। इसके अलावा मंदिर का कई प्रकार से जीर्णोद्वार किया गया है। मंदिर में आने वाला प्रत्येक व्यक्ति व श्रद्धालु सीसीटीवी कैमरे में कैद होगा। प्रधान बनवारी लाल व महासचिव अमरजीत ने बताया कि मेले के पहले दिन 10 फरवरी, वीरवार को मन्नतें उतारने वाले श्रद्धालुओं के लिये माथा टेकने हेतु विशेष व्यवस्था रहेगी। मेले में श्रद्धालुओं के लिये लंगर, चाय व पीने योग्य स्वच्छ जल की विशेष व्यवस्था रहेगी। इसके अलावा मेले के दौरान खाने पीने की स्टालें, विभिन्न प्रकार के झूले बच्चों व लोगों के लिये आकर्षण का केन्द्र रहेगा। मंदिर में माथा टेकने के लिये श्रद्धालुओं के लिये प्रसाद, झाडू, नमक व नारियल अन्य प्रसाद का पूर्ण प्रबंध किया गया है। उन्होंने बताया कि मेले में बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिये ठहरने हेतु विशेष यात्री गृह की व्यवस्था की गई है। मेला प्रबंधकीय कमेटी द्वारा श्रद्धालुओं को मेले में कोविड नियमों का विशेष रूप से पालन किया जाएगा और सभी श्रद्धालुओं से मास्क पहनकर आने व सोशल डिस्टैसिंग अपनाने की अपील की गई है।