जब करण गिलहोत्रा बाजारों में निकले तो सवना के पक्ष में चलने लगी फाजिल्का की हवा
फाजिल्का: जो लोग कहते थे कि करण खुलकर किसी के लिए वोट नहीं मांगेगा, उनके लिए बुधवार का दिन आंखें खोलने वाला साबित हुआ, मैं बाजारों में गया, हर एक दुकानदार से मिला और वोट भी मांगे लेकिन किसी के लिए वोट नहीं मांगे बल्कि फाजिल्का के बेटे के लिए वोट मांगे हैं। यह कहना है मूल रूप से फाजिल्का निवासी एवं पंजाब के प्रसिद्ध उद्योगपति करण गिलहोत्रा का, जिन्होंने बुधवार को आम आदमी पार्टी प्रत्याशी नरेंद्र पाल सिंह सवना के लिए फाजिल्का के शास्त्री चौक से महाराजा अग्रसेन चौक तक बाजारों में जाकर दुकानदारों से वोट की अपील की।बता दें कि करण गिलहोत्रा, जिनके संबंध हर सियासी दल के बड़े नेताओं से काफी अच्छे हैं और उन्होंने न केवल अपना खुला समर्थन आप प्रत्याशी नरेंद्र पाल सिंह सवना को दे दिया है, बल्कि उनके लिए दर दर जाकर वोट भी मांग रहे हैं। बुधवार को फाजिल्का के शास्त्री चौक से शुरू होकर सर्राफा बाजार, घंटाघर चौक, चौधरियां गली, कपड़ा मार्केट, मेहरियां बाजार, जय बाबा चौक, सब्जी मंडी व लक्कड़ मंडी होते हुए महाराजा अग्रसेन चौक तक पैदल हजारों दुकानदारों से मिले और सवना के पक्ष में मतदान की अपील की। इस दौरान गिलहोत्रा बोले कि आज फाजिल्का को ऐसा मौका मिला है, जब वह अपने ही शहर के रहने वाले ऊर्जावान नेता नरेंद्र पाल सिंह सवना को चुनकर फाजिल्का के नेतृत्व क्षमता का सम्मान कर सकते हैं। ऐसा मौका पहली बार मिला है। आम आदमी पार्टी की नीतियों और वादों से भी ऊपर सवना के इरादे हैं जो फाजिल्का हलके की उन्नति को लेकर हैं और वह अपने इरादे आज नहीं बल्कि पिछले एक दशक से भी लंबे समय से फाजिल्का हलके के लोगों की सेवा करते हुए बखूबी दर्शा रहे हैं। इस मौके पर श्री गिलहोत्रा के साथ आप जिलाध्यक्ष अरुण वधवा, ब्लाक प्रधान भजन लाल, महिला विंग की जिलाध्यक्ष चरणजीत कौर मैनी, पार्षद पूजा लूथरा, बंटी सचदेवा, लीगल सैल के जिलाध्यक्ष एडवोकेट राजेश कालड़ा, बंटी शर्मा, पवन भठेजा पप्पा, कृष्ण शर्मा, सूरज सेतिया, सुरेंद्र पाल घोघा, हरिंदर सामा, जीत सिंह सचदेवा, गुरमीत सिंह बिट्टू, बबलू मदान, दलजीत सिंह मिंटू काठपाल, सतीश वधवा, गुरविंदर सिंह मोंटी काठपाल, हैप्पी काठपाल, मनीष कुमार, गुरमेल काठपाल, चेतन ग्रोवर, काका डोगरा, डा. हिमांशु स्वामी, एडवोकेट नीलमणि सेतिया, सन्नी कामरा, नीरज कामरा, सुरेंद्र कंबोज, मनीष सचदेवा, नितिन नागपाल, साजन खरबाट, मंजोत खेड़ा सहित सैकड़ों आप नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।