फाजिल्का 7 फरवरी : फाजिल्का में आज भारतीय जनता पार्टी को उस समय बड़ा झटका लगा जब भारतीय जनता पार्टी तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कई नौजवानों ने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर ली। इन सभी युवा वर्ग को क्षेत्रीय विधायक तथा कांग्रेस पार्टी के फाजिल्का से उम्मीदवार स. दविन्द्र सिंह घुबाया ने पार्टी में ज्वाइन करवाया। इस मौके पर भाजपा व आरएसएस से जुड़े सुरिन्द्र वाट्स, रिशब वाट्स, जनक राज वाट्स, अमित फुटेला, सतपाल चुचरा, इन्दमोहन चुघ, संदीप अरोड़ा, राम लाल, राजू ठाकुर, हरीष ठाकुर, लव वर्मा, अंकुश वाट्स, हरीष झांब, सुधीर, दविन्द्र सिंह, राज कुमार गिरधर, जस्सा सिंह, ओम प्रकाश वर्मा, चिंटू, गौरव कुमार दहुजा, समीर असीजा, टिंकू बजाज, नरेश बजाज व अन्यों ने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर ली।सभी परिवारों का कांग्रेस पार्टी में स्वागत करते हुए स. दविन्द्र सिंह घुबाया ने कहा कि आज हर वर्ग कांग्रेस की विकास की नीतियों से प्रभावित है। कांग्रेस पार्टी सच्च में गरीबों, मजबूरों एवं किसानों की सच्ची हमदर्द पार्टी है। वर्तमान सरकार ने हर वर्ग के लिए कल्याणकारी योजनाएं बनाई हैं जिससे लोगों के जीवन में सुधार आ सके। विधायक स. घुबाया ने कहा कि फाजिल्का की जनता ने मुझे पिछली बार काम करने का मौका दिया, इस लिऐ उन्होंने फाजिल्का में बिना भेदभाव के काम करवाया है। अगर आगे भी उन्हें मौका मिला तो जो कोई काम रह गए हैं उन्हें पहल के आधार पर पूरा किया जाएगा। इस मौके पर कांग्रेस नेता स. समरबीर सिंह सिद्धू, मार्केट कमेटी के चेयरमैन प्रेम कुलरिया, रोशन लाल खुंगर, मिंटू कामरा, अमन वर्मा, सनम मुंजाल, पेरी शर्मा सहित अन्य कांग्रेस नेता मौजूद रहे।